
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो थानों की तीन कार्रवाई, नशा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पांचू व हदां पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध नशा पकड़ते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम साधूणा में टायर पंचर की दुकान की आड़ में अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साधूणा निवासी शिवलाल पुत्र मानाराम जाट को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 4.42 ग्राम अवैध स्मैक व बिक्री राशि 7550 रुपए जब्त किये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।
वहीं हदां पुलिस ने दो किलो 693 ग्राम डोडा पोस्त सहित पंजाब निवासी नैब सिंह पुत्र बिल्लूसिंह को गिरफ्तार। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। इसी तरह हदां पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में 03 किलो 424 ग्राम डोडा पोस्त सहित पंजाब निवासी अग्रेज सिंह पुत्र नथासिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


