
जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार, पीछा कर गाड़ी पर किये थे फायर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 18 नवंबर 2024 को परिवादी रिछपाल पुत्र भैराराम जाति विश्नोई निवासी हिम्मटसर ने लिखित रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 18 नवंबर 2024 को मैं व मेरा ड्राईवर चौथाराम व गुलाबसिंहख् पवनकुमार नोखा में पूर्व में दर्ज मुकदमें की कार्यवाही के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु आये हुए थे। वहां से हम सभी वक्त करीब एक बजे वापिस अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर गांव हिमटसर जा रहे थे। ज्योंही हम सोमलसर गांव से आगे अणखीसर फांटा टोल नाका के पास पंहुचे तो टोल नाका के बेरिकेट लगाकर रास्ता रोका हुआ था। वहां सामने एक क्रेटा गाड़ी खड़ी थी। उक्त गाड़ी के पास सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई मांझू निवासी हिमटसर जिसके हाथ में बन्दूक थी व अभिमन्यु पुत्र रामेश्वरलाल बिश्नोई निवासी हिमटसर व सहदेव पुत्र सहीराम जाति बिश्नोई निवासी हिमटसर जिनके हाथों में पिस्टल थे। हमें देखते ही सुनील कुमार ने कहा कि दुश्मन आ गये है, आज इन्हें जान से मार डालो। ऐसा कहते हुए सुनील कुमार ने बन्दूक से मेरी गाड़ी पर फायर किया जो मेरी गाड़ी के ड्राईवर साईड की हैडलाईट के पास फायर लगा। फिर सभी ने हमें मारने की नीयत से बन्दूक व पिस्टलों से फायर किये जो हमारी गाड़ी पर लगे। हमने अपनी जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी को वापिस नोखा की तरफ मोड़ लिया तथा हम जान बचाकर नोखा की तरफ अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे। ज्योहीं हम अणखीसर फांटा से आगे नोखा की तरफ पहुंचे तो एक कैम्पर गाड़ी से हमारी गाड़ी के टक्कर मारने का प्रयास किया तथा हमारी गाड़ी के पीछे से भी फायर किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते नोखा थानाधिकारी अमित कुमार के द्वारा टीम गठित कर प्रकरण में आरोपियों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनिल कुमार, अभिमन्यु, सहदेव को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।


