मोटरसाईकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, नकबजनी के दर्ज है मुकदमें

मोटरसाईकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, नकबजनी के दर्ज है मुकदमें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जसरासर पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में नकबजनी के मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार 19 सितंबर को परिवादी प्रशांत सोनी पुत्र श्रीराम सोनी निवासी जसरासर ने थाना पर रिपोर्ट दी कि 12 सितंबर को वक्त 05.00 एएम पर कस्बा जसरासर में मेरे घर के आगे खडी मोटरसाईकिल होण्डा लिवो डिस्क को तीन अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये। जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर थाना स्तर पर थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी रामावतार सउनि व थाना स्तर पर टीम गठित कर त्वरित गति से कारवाई करते हुए आज वाहन चोरी के आरोपी शेरसिंह पुत्र लीवरसिंह सिकलिकर सिख उम्र 22 साल निवासी उमरटी पुलिस थाना बरला जिला बण्डवानी मध्यप्रदेश, नेपालसिंह पुत्र सरदारसिंह जाति सिकलिगर सिख उम्र 34 साल निवासी दैत्यनगर जिला बडोदरा गुजरात, गुरवीरसिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र धीरसिंह जाति चौहान सिख उम्र 32 साल निवासी बीआरसी गेट प्रभुनगर प्लोट नंबर 121 पुलिस थाना उदना जिला सूरत गुजरात को गिरफ्तार किये गये है। इन आरोपियों के विरूद्व पुलिस थाना बीदासर जिला चुरू में नकबजनी के मुकदमें दर्ज है, उक्त आरोपीगण मध्यप्रदेश व गुजरात के निवासी है जो तालों की चाबियां बनाने का बहाना बना कर दिन में घुम घुम कर सुनें घरों व मोहल्लों की रेकी करते है, फिर रात्रि में मौका पाकर चोरियों को अंजाम देते है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों से अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी संदीप कुमार, रामावतार सउनि, मिन्टू कानि, ओमप्रकाश कानि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |