
मोबाइल लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों पर कई मामले पहले भी हैं दर्ज






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चार दिन पहले हुई मोबाइल छीनने की वारदात में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी पहले भी जुआ खेलने, लूटपाट करने, छीना झपटी करने जैसे मामलों में लिप्त रहे हैं। ऐसे में पहले से ही पुलिस की नजर इन पर थी। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो इन पर शक और पुख्ता हो गया। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे वारदात में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद हो गया है।इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले इंद्रकुमार (54) पुत्र भीयांराम ने मामला दर्ज करवाया था। उसने बताया कि वह 23 फरवरी को शाम करीब चार बजकर पचास मिनट पर अपने बीरबल चौक से अपने घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान एन ब्लॉक इलाके में मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और उसकी मोटरसाइकिल रोककर जेब में रखा मोबाइल छीन ले गए।
पुलिस ने देखे सीसीटीवी फुटेज
मामले की जानकारी मिलने पर जवाहर नगर थाने के एएसआई सूरजभान मौके पर पहुंचे। आसपास के मकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसमें युवक लूट की वारदात को अंजाम देते नजर आए। इस पर पुलिस ने पूर्व में ऐसी घटनाओं में शामिल रहे युवकों का रिकॉर्ड खंगाला।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे युवकों की शक्ल पूर्व में ऐसी वारदातों में शामिल रहे विनोद कुमार, शंकर उर्फ सोना व मणि उर्फ रोहित जैसी नजर आई। इस पर तीनों युवकों की उस दिन की लॉकेशन का पता किया गया। तीनों की लॉकेशन भी इसी इलाके में होने पर शक पुख्ता हो गया। इस पर तीनों का थाने लाया गया। पुलिस ने गहन पूछताछ की तो तीनों मोबाइल छीनने की बात मान ली। आरोपी विनोद कुमार (36) पुत्र नंदलाल और शंकर उर्फ सोना (34) पुत्र नंदलाल पुरानी आबादी के वार्ड 19 मोहरसिंह चौक के रहने वाले हैं जबकि तीसरा आरोपी मणि उर्फ रोहित (27) पुत्र चंदर सहाय पुरानी आबादी के हनुमान मंदिर के पास रहने वाला है। आरोपी से वारदात में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल बरामद हो गया है।


