
बाइक सवार से मारपीट-लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज। बाइक सवार व्यक्ति से मारपीट कर नकदी और दस्तावेज छीनने के मामले में हनुमानगढ़ जिले की जंक्शन पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर शनिवार को तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया है। इनसे पूछताछ कर लूट का माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, बलवीर (42) पुत्र कर्मचन्द ओड निवासी वार्ड 52, सेक्टर नम्बर 6, सुरेशिया ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह चूना फाटक पर मीट की दुकान चलाता है। 15 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर बकरे खरीदने के लिए बाइपास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर से होते हुए अबोहर मार्ग स्थित सादुल ब्रांच नहर की पटरी पर पहुंचा। उसके पीछे से बाइक पर बबलू (26) पुत्र कृष्णलाल नायक, विनोद कुमार उर्फ गोरू (26) पुत्र रोशनलाल निवासी पारीक कॉलोनी टाउन और गौरव (25) पुत्र फुसाराम मेघवाल निवासी कोहला आए। उन्होंने बाइक रूकवा ली और मारपीट करने लगे। जेब से 26 हजार रुपए, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य कागजात छीन लिए। शोर मचाने और इन लोगों को रोकने पर उन्होंने उसका हेलमेट छीनकर वार करने की कोशिश की। इसके बाद उसकी आंखों में मिट्टी डालकर उसकी बाइक के प्लग का केप निकालकर वहां से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार मारपीट और छीनाझपटी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान शनिवार को प्रकरण को ट्रेस आउट करते हुए आरोपी बबलू, विनोद तथा गौरव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया है। इनसे पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।


