
जोशी सहित तीन आरोपी बीकानेर के पास पकड़े


















खुलासा न्यूज़, नोखा। होटल खोलने का सपना पूरा करने के लिए एटीएम लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को नागौर पुलिस ने बीकानेर के नोखा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कई और वारदातें खुलने की उम्मीद है। डीडवाना एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि सूरियास पादूकलां (नागौर) निवासी रामअवतार जोशी नारसी ढाणी मुकुन्दगढ़ (झुंझुनूं) निवासी नितिन चौधरी व भिडासरी जसवंतगढ़ निवासी सतीष शर्मा को नोखा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 22 जुलाई की देर रात पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के ताले तोड़कर नकदी लूटने का प्रयास किया था लेकिन सायरन बजने के कारण बदमाश अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |