डोडा पोस्त सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो व बाइक को किया जब्त
खुलासा न्यूज, बीकानेर। सेरूणा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस अवैध नशे के परिवहन में प्रयुक्त एक स्र्कोपियो गाड़ी व एक मोटरसाईकिल को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाईकिल को रूकवाकर पुलिस ने पूछताछ की। इतने में एक संदिग्ध स्र्कोपियो बिना नंबरी आई। जिसका चालक पुलिस पार्टी को देखकर वापस गाड़ी घुमाकर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने पीछा कर स्र्कोपियो को रूकवाकर चैक किया तो गाड़ी में 13.200 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने इस अवैध नशे को जब्त करते हुए इस नशे की तस्करी में उपयोग ली जा रही स्र्कोपियो व मोटरसाईकिल को भी जब्त किया। साथ ही स्र्कोपियों में सवार दो व्यक्तियों व मोटरसाईकिल सवार को गिरफ्तार किया।