
अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार किये जब्त





खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर की मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार जब्त किये है। पुलिस के अनुसार आईजी ओमप्रकाश पासवान आईपीएस ने रविवार तथा सोमवार को दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ/चिट्टा एवं अवैध हथियार की जप्ती तथा उसमें सम्मिलित/सक्रिय तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान में अधिकाधिक़ कार्रवाई हेतु आदेश दिए। जिस पर एसपी तेजस्वनी गौतम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार व सक्रिय तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्रवणदास संत आरपीएस वृताधिकारी नगर बीकानेर के सुपरविजन में मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्रसिह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना टीमों द्वारा कार्यवाही शुरू की एंव मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। इसके अलावा तकनिकी सहायता से टीम द्वारा आरोपी इरफान पुत्र कुदरत अली जाति कायमखानी उम्र 26 साल निवासी अरविन्द बाल स्कूल के पास, सोनगिरी कुंआ के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय मैगजीन व 02 जिन्दा कारतुस व एक खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार व दुसरी टीम द्वारा आरोपी दिनेश पुत्र बृजलाल जाति आर्चाय उम्र 21 साल निवासी लधासर मकेरी पीएस पुगल बीकानेर हाल गज्जु की डेयरी के पिछे बंगलानगर को 01 देशी पिस्टल के साथ गिरफतार किया गया। दोनों के विरूद्व अलग अलग प्रकरण आमर्स एक्ट की धाराओं मे दर्ज किया जाकर आरोपीगण से हथियार खरीद फरोक्त व इनसे जुड़े अन्यों के बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है।
मुकदमा नम्बर 36/2024 धारा 3/25 (1-बी)(ए), 5/25 आर्मस एक्ट गिरफतारशुदा मुल्जिम माधव उर्फ महादेव पारीक पुत्र स्वरूपशंकर उर्फ हरीश कुमार जाति पारीक उम्र 20 साल निवासी रामदेव मंदिर के पास पाबूबारी रोड पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर से अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम:- धीरेन्द्रसिह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर, राधेश्याम उप निरीक्षक, रूपाराम सउनि, सुरेन्द्र कुमार सउनि, सवाईसिह हैडकानि, मनोज कानि, संजय कानि, हेमसिह कानि, सहीराम कानि, छगनलाल कानि ( विशेष भूमिका), रामस्वरूप कानि शामिल रहे।


