नशीली दवाईयों की खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश में पुलिस

नशीली दवाईयों की खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश में पुलिस

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर थाना पुलिस ने रविवार को तीन युवकों को रायसिंहनगर में नशे की 1170 गोलियों सहित गिरफ्तार किया। तीनों नशीली गोलियां बेचने की फिराक में निकले थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। उनके कब्जे से 1170 नशीली गोलियां बरामद हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सीआई ईश्वर प्रसाद के अनुसार उन्हें रायसिंहनगर में तीन युवकों के पास बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां होने का इनपुट मिला था। इस पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने रायसिंहनगर के वार्ड 16 में नजर रखी। यहां पर मुन्ना पुत्र प्रह्लाद, मोनू पुत्र गंगाराम और तरुण पुत्र रमेश की एक्टिविटी संदिग्ध लगी ।तीनों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 1170 नशीली गोलियां बरामद हुई। तीनों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे वार्ड 16 के ही रहने वाले हैं। इन लोगों ने ये गोलियां उन्हें सप्लाई करने वाले के बारे में जानकारी दी। सीआई ने बताया कि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |