
तीन थानों की कार्रवाई : अलग-अलग प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी वसीम मिर्जा पुत्र अफजल मिर्जा निवासी गली नम्बर 2 बी, रामपुरा बस्ती को गिरफ्तार किया तथा आरोपी के कब्जा से कुल 7.99 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक को जब्त किया गया है। इस सम्बंध में पुलिस थाना सदर बीकानेर पर प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसका अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर द्वारा किया जा रहा है।
एनडीपीएस प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत जसरासर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित तीन माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नोखा में दर्ज प्रकरण संख्या 24/2025 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट में तीन माह से फरार अभियुक्त राकेश बिश्नोई पुत्र हड़मान बिश्नोई निवासी हरिराम जी मंदिर के पीछे,नोखा को गिरफ्तार किया गया।
छ: कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाल पुलिस ने छ: कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध हथियारों व मादक पदार्थों के विरूद्व चलाये जा रहे विषेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा दौराने गस्त विश्वसनीय सूचना होने पर ग्राम जयमलसर में शख्स अजय सिंह पुत्र मोहनसिंह निवासी वार्ड नम्बर 09 जयमलसर के कब्जा से 06 जिंदा कारतूस जब्त किया जाकर आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।


