गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले दिनों 16 फरवरी को गंगाशहर थाना क्षेत्र में निखिल पुरोहित पर हुए जानलेवा हमला में गंगाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रानीसर बास निवासी अनिल भाटी, पुरानी गिन्नाणी निवासी अरुण उर्फ अन्ना पुत्र अशोक कुमार व पुरानी गिन्नाणी ताराचंद उर्फ मुन्ना पुत्र भागीरथ माली है। तीनों आरोपियों फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल निखिल पुरोहित ने अपने पर्चा बयान में पुलिस को बताया था कि वह परिवार के साथ छोटा राणीसर बास में रहता है। दो तीन साल पहले उसके घर पर किंग व्हाइंस के नाम से केफा था। कैफे पर अनिल भाटी की पत्नी पार्टियां करने के लिए आती थी। ऐसे में अनिल भाटी उससे रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश के चलते अनिल भाटी ने दो साल पहले उसके घर पर फायरिंग की थी। लेकिन उसने फायरिंग का मुकदमा दर्ज नहीं करवाया और रामेश्वरलाल माली ने पंचायती करके राजीनामा करवा दिया था। 16 फरवरी 2023 को शाम पांच बजे वह घर से मोटरसाइकिल से पिज्जा ऑर्डर देने के लिए सलमान खान की दुकान मोहता सराय के.के. रेस्टोरेंट गया था। इस दौरान एक ब्ल्यू कलर की बलेनो कार से एक व्यक्ति नीचे उतरा और उस पर फायर किया। इस पर उसने मोटरसाईकिल को दौड़ाया तो के.के. रेस्टोरेंट के सामने एक व्यक्ति ने लात मारकर उसकी मोटरसाईकिल को गिरा दिया। इस दौरान वहां पर अनिल भाटी, गोपी तंवर, देवकिशन राणीसर बास, अरुण उर्फ अन्ना माली तथा दो-तीन अन्य लोग आ गये। परिवादी की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |