
जुए पर कार्रवाई : सट्टा पर्ची पर दावं लगाकर जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार, जुआ राशि की जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने जुए-सट्टे पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ राशि जब्त की है। पुलिस के अनुसार जिला विशेष टीम व थाना टीम के साथ आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार गोपनीय नजर रखते हुए जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ रेड देकर सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पर्ची पर रुपए का दावं लगाकर जुआ खेतले जनेश्वर मंदिर के पास दम्माणी चौक निवासी जितेन्द्र शर्मा, नत्थूसर गेट के बाहर रामदेव पार्क के पास रहने वाले नरपत सिंह राठौड़, जस्सोलाई तलाई दम्माणी चौक निवासी महेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ राशि 19 हजार रुपए जब्त की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।


