Gold Silver

बीकानेर: दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक हिस्ट्रीशीटर शामिल

बीकानेर: दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक हिस्ट्रीशीटर शामिल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रविवार को हुई दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने किया। गिरफ्तार आरोपियों में दाउद, आतिक और महेश शामिल हैं, जिनमें दाउद कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।

जाने पूरा मामला

खुलासा न्यूज़। जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक महिला के गले से दिन दहाड़े बाइक सवार मंगल सूत्र खींचकर ले गए। तिलक नगर में रहने वाले गोपी किशन ने जेएनवीसी पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना है कि रविवार को सुबह वो अपनी पत्नी के साथ गया था। इस दौरान रानी बाजार में मंगल पांडे सर्किल पर खड़ा था। इस दौरान बाइक पर सवार युवकों ने अचानक आकर उसकी पत्नी के गले से सोने का बना मंगलसूत्र तोड़ लिया और भाग गए।

Join Whatsapp 26