
रात को घर में घुसकर चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात के समय में घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को जसरासर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसर, 21 नवंबर 2022 को बिलनियासर निवासी जगदीश पुत्र पदम दास स्वामी ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 19 नवंबर 2022 की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व महंगी कंबले चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। थानाधिकारी जगदीश पाण्डर के अनुसार, घटना को गंभीरता से लेते हुए पूर्व में वांछित शातिर नकबजनों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरे चेक किये तथा संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल का विश्लेषण कर घटना को ट्रेस आउट करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें बिलनियासर निवासी गिरधारी (25) पुत्र शिवदास स्वामी, कालू निवासी श्यामसुंदर (26) पुत्र पूर्णाराम व लाछडसर निवासी बालचंद (25) पुत्र मोहनलाल है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


