सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल करने व सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल करने व सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल करने व सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से गाली-गलौज करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 02 अगस्त को बाधनूं निवासी परिवादी ने रिपोर्ट पेश कि की पिछले कई दिनों से मेरे परिवार की औरतों व मेरी बहिन की फोटो कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम पर भेज रहा है तथा अब मेरी पत्नी की नई आईडी बनाकर इन्स्टाग्राम पर फोटो लगा रहा है व मेरी पत्नी के बारे में गंदे गंदे मैसेज भेज रहा है।

 

11 अगस्त को मंसूरी निवासी परिवादी ने परिवाद पेश की कि 5-6 माह पहले पेमाराम व अमित हुड्डा ने शराब पीकर अपने मोबाईल से मेरी छोटी बहीन जो शोच के लिए गई हुई थी, का वीडिया बना लिया तथा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गुंदुसर निवासी परिवादिया ने अपने पड़ोसी घीसाराम नायक निवासी गुन्दुसर के विरूद्ध शराब पीकर तंग परेशान करने व रात्रि में मोबाईल पर फोन करने व शराब पीकर फब्तियां कसने के संबंध में रिपोर्ट पेश की। जिस पर पुलिस ने कालुराम पुत्र शेराराम जाति नाई निवासी भोजास, पेमाराम पुत्र रामरख मेघवाल निवासी मंसूरी व घीसाराम पुत्र रूपाराम नायक निवासी गुन्दुसर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार जसरासर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने, महिलाओं पर फब्तियां कसने वालों के विरूद्ध निगरानी व कार्रवाई जारी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |