Gold Silver

झुठे मुकदमें में फंसाकर नौकरी से करवा देंगे संस्पेंड की दी धमकी

खुलासा न्यूज बीकानेर। मकान बेचकर पैसे लेने और अब फिर से पैसे मांगने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी प्रशांत कुमार ने न्यायालय के आदेश से नयाशहर थाने में हरिराम,विद्यादेवी,विनोद,जगदीश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया हैं। घटना प्रार्थी के मकान पाबूबारी की हैं। परिवादी और आरोपी दोना आपस में रिश्तेदार हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने आरोपियों से करीब 25 लाख में मकान खरीदा था। मकान खरीदते समय आरोपियों ने कहा कि मकान का पट्टा नहीं। जिस पर प्रार्थी ने विश्वास कर लिया और पैसे दे दिए। जिसके बाद आरोपियों के मन में बेईमानी आ गयी और आरोपी प्रार्थी को धमकाने लगे। आरोपियों ने प्रार्थी को बेईमानी पूर्वक कहा कि हमें 9 लाख रूपए और दो। पैसे नही देने पर आरोपियों ने कहा कि हम तुझे झूठे मुकदमें में फसा देेंगें। तुम्हारी पुलिस में नौकरी हैं और संस्पेंड करवा देंगें। आरोपी प्रार्थी को ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग करने लगें। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी को मकान सम्बंधी नोटिस भिजवा दिया जिससे पता चला कि मकान पट्टेशुदा हैं और आरोपियों ने बेईमानीपूर्वक उसे मकान बेचा था। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी को धमकी दी की अगर पैसे नही दिए तो हम मकान की रजिस्ट्री भी नही करवाएगें। प्रार्थी की रिपोर्ट और न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26