
युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी






मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में चक 1012 जीएमआर ग्राम कांघरली तहसील बज्जू निवासी भंवरराम पुत्र धनाराम ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि कांघरली निवासी सत्तुराम, प्रताप पुत्रगण आसुराम व दो महिलाएं उसके पुत्र को पकड़कर लाठी व ठंडों से पिटाई की। जिससे उसके पुत्र के शरीर पर गंभीर चोटें आई। उसके बाद से ये लोग उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
