
10 रुपए सैकड़ा ब्याज नहीं देने पर पालिकाध्यक्ष के बेटे को जान से मारने की दी धमकी






बीकानेर। 10 रुपए सैकडा ब्याज नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नोखा नगरपालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र मुकेश जैन ने गुरुवार रात को नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पूर्व पालिका बाबूलाल जैन के पुत्र मुकेश जैन ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी इलेक्ट्रोनिंक आईटम की दुकान जैन एजेन्सी के नाम से स्टेशन के सामने स्थित है। 1 फरवरी को सोनू बिश्नोई व उसकी माता दुकान पर आए और कहा कि तुम्हारे भाई मनीष जैन से हमारे रुपए बकाया है इसलिए रुपए अभी लौटाओ वरना दुकान के हम ताले लगाकर दुकान बंद कर देंगे व तुम्हे बाहर निकाल देंगे।
इस पर मुकेश ने कहा कि तुम्हारे जो भी रुपए थे, मनीष द्वारा सारे रुपए चूका दिए गए है। तब सोनू बिश्नोई ने कहा कि हमारे द्वारा मनीष को 10 रुपए सैकड़ा पर पैसे दिए हुए थे, जिसका ब्याज लेकर गया हूं। मूल रुपए बाकी है। जो अभी दो, जिस पर मुकेश ने कहा कि आए तब आप आ जाना और आपका हिसाब कर लेना। जिस पर सोनू बिश्नोई व उसकी मां नाराज हो गई और हमें धक्के देकर दुकान से बाहर निकालने लगे तथा मारपीट करने लगे। जिससे दुकान में रखी दो एलईडी टीवी टूट गई व दुकान में रखा अन्य सामान भी टूट फूट हो गया। जाते हुए सोने ने गले में पहनी सोने की चैन तोड़ ली व एलानिया धमकी दी कि दुकान से बाहर निकलते ही हम तुझे जान से मार देंगे या घर जाते हुए गाड़ी की टक्कर मारकर तुझे तोड़ देंगे। मेरे रुपए 10 रुपए सैकडा ब्याज सहित शाम को घर पर पहुंचा देना। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।


