प्रोपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी,पिस्तौल लेकर पहुंचे घर

प्रोपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी,पिस्तौल लेकर पहुंचे घर

बीकानेर। लूणकरणसर इलाके में सौर उर्जा प्लांट के लिये काश्तकारों की जमीनें कंपनी को किराये पर दिलानें वाले प्रोपर्टी डीलर हर्षजिन्दर सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए दो बदमाशों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। पीडि़त ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उर्जा प्लांट के लिये जमीनों के समतलीकरण का ठेका कंपनी ने किसी निजी फर्म दे दिया,इससे नाराज होकर जगदेवाला निवासी रामनिवास गोदारा और उसका साथ विराट यादव पिस्तौल लेकर मेरे लालगढ करणीनगर स्थित मकान में पहुंच गये और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जमीनों के समतलीकरण का ठेका हमें दिलाओं नहीं तो उसकी एवज में हम रूपये दो,पीडि़त ने बताया कि दोनों बदमाशों ने मोबाईल फोन भी धमकाया। पीडि़त ने आंशका जताई है कि दोनों बदमाश पर मेरे साथ अपराधिक वारदात कर सकते है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनिवासी गोदारा और विराट यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |