Gold Silver

पैसे के लेन देन को लेकर फोन पर दी जान से मारने की धमकी

 

बीकानेर। जिले के कोतवाली थाना इलाके मे आये दिन नये बदमाश सामने आ रहे है जो खुले आम लोगो के साथ मारपीट  करते है तथा जान से मारने की धमकी तक देते है ।जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना इलाके के बडा बाजार नाईयो की गली मे रहने वाले बिशनलाल  छबीली घाटी मे रहने.वाले भैरूरतन  को रूपये की आवश्यकता थी तो  कुछ महीने पहले   31000 रूपये   उधार दिये। लेकिन जब वापस मांगे तो फोन करके जाति सूचक गालिया एवं अश्लील गालियाँ  निकालनी शुरू कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। जब बिशनलाल ने कहा कि मैने तो रूपये मांगे तो उसने कहा कि कोई रूपये नही है ओर अगर अब रूपये मांगे तो हड्डियां तोड दूगा। इसी दौरान सोमवार को शाम को जब मै ताकादे करने गया तो भैरूरतन ने आपा खो दिया ओर बिशनलाल के साथ  गाली गलौज व मारपीट की  । इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी है।
Join Whatsapp 26