[t4b-ticker]

नशा करने के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

नशा करने के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
बीकानेर। जिले के नोखा थाना इनके में एक युवक ने दो युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र पप्पूराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मांगीलाल गीला पुत्र हेतराम गीला व हरीश तिवाड़ी जिन्होंने नशा करने के लिए पैसे मांगे मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये लेकर निकला तब आरोपियों स्वीफट गाड़ी आरजे 50 सीए 3664 से बाइक को जानबुझकर टक्कर मारी तथा हाथ में लाठी थी व मोबाइल से वीडियों बनाकर प्राथी के ऊपर वार किया शरीद के पेट दोनों हाथ पैर नाक पर गंभीर चोटे आई। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच नथाराम हैड कांनि को दी गई है।

Join Whatsapp