
लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती को मिली जान से मारने की धमकी, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार





खुलासा न्यूज। प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती को परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद गुरुवार को युवती अपने प्रेमी के साथ चूरू एसपी ऑफिस पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती ने बताया कि परिजनों ने उसकी शादी 18 साल बड़े व्यक्ति से जबरन शादी कर दी थी। शादी के 4 दिन बाद उसको पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा था। शादी के बाद कुछ दिन बाद वह अपने पीहर आ गई और 4 जून की रात को प्रेमी के साथ घर से निकल गई और हरियाणा के फतेहाबाद में लिव-इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवा लिया। जब उसके भाई को इस बारे में पता चला तो उसने फोन कर जान से मारने की धमकी दी। रतनगढ़ निवासी 22 वर्षीय युवती ने बताया कि करीब 2-3 साल से उसका रतनगढ़ के एक युवक के साथ संपर्क में थी। 2020 में वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी, तब युवक से उसकी मुलाकात हुई और दोनों में धीरे-धीरे मोबाइल पर बात होने लगी। उन्होंने अपने परिजनों को एक-दूसरे से शादी करने की बात कही, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। युवती ने बताया कि अप्रैल 2023 में मां, मामा और भाई ने जबरन उसकी शादी सुजानगढ़ तहसील के एक गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ कर दी। शादी के 4 दिन बाद उसको पता चला कि पति पहले से शादीशुदा था। 13 मई को वह अपने पीहर आई और फिर 4 जून को प्रेमी के साथ घर से निकल गई। उन्होंने हरियाणा के फतेहाबाद में लिव-इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवा लिया। उनके लिव-इन में लिव इन में रहने की जानकारी उसके भाई को पता चली तो उसने प्रेमी के भाई को फोन कर प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी।

