
बीकानेर: व्यवसायी को मैसेज कर नुकसान पहुंचाने की दी धमकी





बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक व्यवसायी को मैसेज कर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई के अनुसार मोमासर बास निवासी जुगलकिशोर ने दी शिकायत में बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा वीपीएन नम्बर से मैसेज कर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मैसेज में किसी का नाम नही लिखा है। थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि धमकी की पुष्टि की जा रही है और मामले को गम्भीरता से लेकर सुरक्षा संबंधी कदम उठाते हुए पीड़ित के घर के आसपास पुलिस गश्त बढाई गई और सादा वर्दी में पुलिस जवान भी तैनात किए गए है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



