पत्नी को सुसराल नहीं भेजने से खफा हुआ पति, दामाद ने लॉरेंस के नाम से ससुर को दी धमकी

पत्नी को सुसराल नहीं भेजने से खफा हुआ पति, दामाद ने लॉरेंस के नाम से ससुर को दी धमकी

लाडनूं। पत्नी को पीहर में रखने और ससुराल नहीं भेजने से पीड़ित होकर दामाद ने ही परेशान होकर ससुर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दे डाली। लाडनूं पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी दामाद सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जो सीकर के नेछवा के पास स्थित बोदलासी गांव का रहने वाला है।

बता दें कि धमकी के बाद एडवोकेट हरिराम मेहरड़ा को पुलिस सुरक्षा दी गई थी। जानकारी के अनुसार हरीश मेहरड़ा के भाई के दो दामाद है जो सगे भाई हैं। पिछले दो साल से अनबन के चलते दोनों की पत्नियां पीहर में रह रही थी। इस पारिवारिक विवाद के चलते परेशान एक दामाद ने इस तरह की धमकी देकर उन्हें परेशान करने का मानस बनाया था।

लाडनूं पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका ने बताया कि 11 अप्रैल को रात करीब सवा ग्यारह बजे सोशल मीडिया एंकाउंट पर इंस्टाग्राम पर ‘लाॅरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप ’ के नाम से धमकी दी गई थी, जिसमें लिखा था, ‘हेलो राम राम जी एडवोकेट साब, हमारे भाइयों को परेशान मत करो, वरना तुमारी जिन्दगी खराब कर देंगे- सोपू ग्रुप लास्ट वार्निंग’।

इसके बाद अगली सुबह फिर एक मैसेज मिला। फिर जवाब देने पर एक और मैसेज मिला, ‘मेरे पर्सनल मैटर में मत घुस, ओके, लास्ट वार्निंग, अगली बार वार्निंग नहीं सीधा… ओके।’ फिर लिखता है, ‘जो है, उसको वेसे ही पहने दे, नहीं तो फिर औकात दिखा देंगे।’ फिर उसी आईडी से धमकी मिली कि बात को आगे मत बढाओ, नहीं तो 30 तारीख को राजस्थान में ही बता देंगे। पुलिस ने इस धमकी के मामले में मिली रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली और जांच प्रारम्भ की।

इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा एवं डीएसपी राजेश ढाका ने मिलकर दो स्पेशल टीमों का गठन किया। पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में गठित टीम ने इंस्टाग्राम आईडी का पता लगाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |