
बीकानेर: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से शराब ठेकेदार को धमकी, मांगी लाखों की फिरौती






बीकानेर: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से शराब ठेकेदार को धमकी, मांगी लाखों की फिरौती
बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से शराब ठेकेदार को धमकी देकर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। व्यास कॉलोनी के छह नंबर सेक्टर में रहने वाले शराब ठेकेदार सिराज द्दीन को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिली है। इस संबंध में उन्होंने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 31 अक्टूबर की रात को 9.23 बजे उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें धमकी दी गई। बाद में व्हाट्सएप कॉल किया और कहा कि रोहित गोदारा का आदमी बोल रहा हूं। 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी और नहीं देने पर परिवादी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बावजूद उसे बार-बार फोन किए गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच कर रहे एएसआई ने बताया कि छानबीन करने पर पता चला है कि शराब ठेकेदार को जोधपुर के ओसियां से दिली सिंह भाटी ने फोन किया था। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


