
धमकी- 24 घंटे में दुकान खाली कर देना, अन्यथा बुरे अंजाम के लिये तैयार रहना






बीकानेर। दुकान खाली करने की धमकी देने के दो मामले कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। दोनों मामलों में आरोपी एक ही है। पुलिस के अनुसार जेएनवीसी निवासी कुलदीप कुमार पुत्र विशनलाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसकी ज्युस की दुकान सोन कोठी अंबेडकर सर्किल पर है। कल पुष्पेन्द्र सिंह श्ेाखावत नाम का व्यक्ति आया व गाली-गलौज करते हुए 24 घंटे के अंदर दुकान खाली करने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने पर सम्मान फेक देने एवं बुरे अंजाम के लिये तैयार रहने की धमकी दी। इसी तरह कमला कॉलोनी निवासी अभिषेक खत्री पुत्र मनोहर लाल ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी ज्युस की दुकान सोन कोठी अंबेडकर सर्किल पर है। कल पुष्पेन्द्र सिंह श्ेाखावत नाम का व्यक्ति आया व गाली-गलौज करते हुए 24 घंटे के अंदर दुकान खाली करने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने पर सम्मान फेक देने एवं बुरे अंजाम के लिये तैयार रहने की धमकी दी।


