Gold Silver

रेप पीड़िता को धमकी- 50 गोली मार छलनी कर दूँगा, जानिए सनसनीख़ेज़ मामला

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नागौर में 6 महीने पहले एक विवाहिता महिला से रेप के आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। अब फरार आरोपी ने विवाहिता को फोन कर समझौते के लिए धमकाया है। आरोपी ने पीड़िता के पति और मामले में गवाह को भी जान से मारने की धमकियां दी है। आरोपी ने पीड़िता को फोन कर कहा कि पिस्तौल की पचास गोलियां दागकर उसके सीने को छलनी कर देगा। दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट पर पांचौड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया है।

दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। पांचौड़ी थाना क्षेत्र के गुढ़ा भगवानदास गांव की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि 13 जुलाई को रामेश्वर पुत्र दुलाराम जाट निवासी खड्काली ने रात के समय घर में घुसकर रेप किया था। इस घटना का पांचौड़ी थाने में पहले ही रामेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। इससे पहले भी रामेश्वर उसके साथ संगीन मारपीट कर चुका था, जिसको लेकर रामेश्वर एक महीने की जेल भी काट चुका था। रेप के मामले के बाद आरोपी रामेश्वर फरार हों गया जिसे पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई है।

Join Whatsapp 26