कांग्रेस के इस विधायक को जान से मारने की धमकी, जानिए ऑडियो में क्या बोला धमकी देने वाला युवक

कांग्रेस के इस विधायक को जान से मारने की धमकी, जानिए ऑडियो में क्या बोला धमकी देने वाला युवक

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस नेता और बायतु (बाड़मेर) विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा यह ऑडियो जिले के अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया गया। इसमें युवक बोल रहा है- मुझे पिस्तौल लाकर दे दो…गोली मार दूंगा। मामला गुरुवार दोपहर 1 बजे का बताया जा रहा है, जब यह ?ऑडियो हरीश चौधरी के पास पहुंचा। मामला सामने आने के ?बाद विधायक ने बालोतरा एसपी हरिशंकर को फोन कर इस घटना के बारे में बताया और ऑडियो शेयर किया। दरअसल, 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। बायतु से हरीश चौधरी ने आरएलपी के उम्मेदराम बेनीवाल को 910 वोट से हराया था। बीजेपी से बालाराम मूंढ चुनावी मैदान में थे। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो 3 दिसंबर के बाद का ही है। गुरुवार दोपहर 1 बजे अचानक यह ऑडियो बाड़मेर के अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर होने लगा। इस ऑडियो में एक युवक हरीश नाम के व्यक्ति को गोली मारने की बात कह रहा है। ऑडियो सामने आने के बाद चौधरी के समर्थकों ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

 

जानिए ऑडियो में क्या बोला युवक

 

इस 22 सेकेंड के ऑडियो में युवक बोल रहा है- उम्मेद जी जैसा नेता बाड़मेर जिले में ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा। मेरे पास पोदीना नहीं है, हरीश जी को वहां पर आकर गोली मार दूं। लेकिन, मुझे जेल में डाल देंगे। मुझे पिस्टल लाकर दे दो। मैं अगर गोली नहीं मारूं तो तेरे पैर के नीचे से निकल जाऊंगा…।

वहीं इस मामले में हरीश चौधरी का कहना है कि ऑडियो सामने आने के बाद मैंने बालोतरा एसपी हरिशंकर को इसकी जानकारी दी। ऑडियो में धमकी देने वाला कौन है और किस उद्देश्य से यह कह रहा है। इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं एसपी हरिशंकर का कहना है कि ऑडियो संज्ञान में आने के बाद हमने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि हरीश चौधरी को जान का खतरा होने के चलते पहले से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |