रविंद्र भाटी को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा नाम की आईडी से पोस्ट, बालोतरा में धरना खत्म

रविंद्र भाटी को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा नाम की आईडी से पोस्ट, बालोतरा में धरना खत्म

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी का धरना 4 घंटे बाद खत्म हो गया। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा कपूरीसर नाम की आईडी से धमकियां दी गईं। हालांकि इसकी किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

इधर, समर्थकों के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई के लिए बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर पहुंचे भाटी की बात पुलिस ने मान ली। भाटी को वार्ता के लिए एसपी ऑफिस (बालोतरा) के अंदर बुलाया था। भाटी 2.43 बजे वार्ता के लिए पहुंचे थे। करीब एक घंटे की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला था। इसके बाद दूसरे दौर की वार्ता हुई, जिसमें पुलिस ने एफआईआर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वार्ता में एसपी कुंदन के अलावा एएसपी धर्मेंद्र यादव और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी समर्थकों के साथ मारपीट और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर दोपहर 1.30 बजे धरने पर बैठे थे। शाम 5.30 बजे धरना खत्म हुआ। भाटी ने मांग की कि कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में एफआईआर बायतु पुलिस को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |