डीपीएस स्कूल-मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- तुम में से कोई भी जीने लायक नहीं, मैं सबको मार दूंगा

डीपीएस स्कूल-मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- तुम में से कोई भी जीने लायक नहीं, मैं सबको मार दूंगा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर में आज फिर से स्कूल और मॉल में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। इस पर टीमें मौके पर भेजी गई। दो घंटे सर्च करने के बाद भी कुछ नहीं मिला। इसके बाद शाम 4.30 बजे आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल की आईडी पर मेल के जरिए बम होने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस दोबारा से हरकत में आई। पुलिस ने मॉल को खाली कराया और बम निरोधक दस्ते की मदद से मॉल में सर्च किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी का मेल अंग्रेजी में किया गया है। इसमें लिखा है कि तुम कष्ट के अलावा कुछ भी पाने के लायक नहीं हो। मुझे मानवता से नफरत है। तुम में से कोई भी जीने लायक नहीं है। मैं तुम सब को मार दूंगा। मेल मिलने पर मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और मॉल में मौजूद लोगों को बाहर किया। पुलिस मान रही है कि कोई पुलिस को परेशान करने के लिए इस तरह से मेल और मैसेज कर रहा है।

 

कल अस्पतालों में बम ब्लास्ट की दी थी धमकी

रविवार को भी जयपुर के अस्पतालों में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। जयपुर के मोनिलेक और सीके बिरला समेत राजस्थान के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि सर्च में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |