18 वर्षीय युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी, किया आत्महत्या का प्रयास

18 वर्षीय युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी, किया आत्महत्या का प्रयास

18 वर्षीय युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी, किया आत्महत्या का प्रयास

खुलासा न्यूज़। संभाग के चूरू जिले के रतनगढ़ में एक 18 वर्षीय युवती को तेजाब फेंकने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, दो युवक और उनके साथी पिछले तीन साल से युवती को परेशान कर रहे हैं। मोबाइल पर लगातार मैसेज भेजकर उत्पीड़न किया गया। हाल ही में एक युवक ने युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी दी, जिसके बाद युवती ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया।

मानसिक दबाव में आकर युवती ने 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी और 31 मई 2024 को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था। पुलिस में शिकायत और एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की हरकतें नहीं रुकीं। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |