[t4b-ticker]

प्रदेश की सबसे बड़ी मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 20 फरवरी को आए मेल की जानकारी अस्पताल प्रशासन को आज मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसएमएस थाना पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। सर्च शुरू किया गया। एसएमएस थाना सीआई धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की मेल आईडी पर मैसेज आया। यह मेल 20 फरवरी को सुबह साढे 9 बजे आया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आज शाम को किसी ने मेल खोला तो मिला। इसके बाद अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इस पर बमनिरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया है। जांच की जा रही हैंं।

मेल में लिखा हमें हिन्दी नहीं चाहिए

मेल में मोबाइल आरडीएक्स सुसाइड से दो मेडिकल कॉलेज उड़ाने की बात सामने आई है। इसके साथ मेल में लिखा- हमें हिन्दी नहीं चाहिए। मेल में जानकारी दी गई कि हमें जयपुर के मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन पूरा करने में 5 दिन लगे। वहीं, 15 महीने स्टूडेंट को तैयार करने में लगे।

एक महीने पहले पुलिस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी मिली थी

इससे पहले 26 जनवरी को जयपुर पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में सामने आया था कि शराब के नशे में युवक ने धमकी दी थी। रात पौने 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर PHQ में बम धमाके होने की धमकी दी गई थी।

Join Whatsapp