Gold Silver

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर महिला के खाते से पार किये हजारों रुपए, साईबर पुलिस ने करवाये रिफण्ड

खुलासा न्यूज, बीकानेर। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर महिला बैंक खाते से हजारों ने पार लिये। लेकिन साईबर पुलिस की तत्परत्ता ने ये फ्रॉड हुए पैसे पीडि़ता को रिफंड करवा दिये। पुलिस के अनुसार पवनपुरी नर्सिंग होम के पीछे रहने वाली सपना वैष्णव ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने मे सीसीआरसी के हेल्पलाईन नम्बर पर सात दिसंबर को कॉल कर सुचना दी कि उसे एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से कॉल आया और कॉलर ने बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढने का ऑफर आया हुआ है, इसके लिए उन्होंने प्रार्थिया को बैंक के नाम का लिंक भेजा जिस पर डिटेल्स सबमिट करने पर प्रार्थिया के क्रेडिट कार्ड से कुल 73,978 रूपये निकाल कर उसके साथ फ्रोड कर लिया। शिकायत प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर सौरभ तिवाडी के सुपरविजन एवं साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल के प्रभारी खान मोहम्मद के नेतृत्व में सीसीआरसी टीम द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व युपीआई ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड अमाण्ट को होल्ड करवाकर 21 दिसंबर को पीड़ीता के खाते में 73,978/- रूपये रिफण्ड करवाये गये। जब पीडि़त के पास रुपए रिफन्ड होने का मैसेज मोबाईल पर आया तो पीड़ीता ने सीसीआरसी कार्यालय आकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस का धन्यवाद दिया । पुलिस ने बताया कि किसी भी अनॉन नंबर से कॉल आने पर किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें और न ही उस लिंक पर किसी प्रकार की बैंकिंग डिटेल सांझा न करें।

Join Whatsapp 26