मरीज के परिजन से ठग लिये हजारों रुपये अगर आप जा रहे हो पीबीएम तो रहे सावधान: फर्जी डॉक्टर घूम रहे है अस्पताल में

मरीज के परिजन से ठग लिये हजारों रुपये अगर आप जा रहे हो पीबीएम तो रहे सावधान: फर्जी डॉक्टर घूम रहे है अस्पताल में

मरीज के परिजन ने ठग लिये हजारों रुपये
अगर आप जा रहे हो पीबीएम तो रहे सावधान: फर्जी डॉक्टर घूम रहे है अस्पताल में
बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम में आये दिन मोबाइल चोरी, आपसी झगड़े सहित कई घटनाएं सामने आ रही है जिससे पीबीएम प्रशासन को रोज दो दो हाथ होना पड़ता है। लेकिन इसके साथ ही पीबीएम में रात को समय डॉक्टरों की ड्रेस पहनकर कुछ युवक घुमते है जो आधी रात तक पीबीएम परिसर के अंदर दिखाई देते है। लेकिन डॉक्टरों की ड्रेस में पहचाना मुश्किल है। अज्ञात युवकों की एक टीम बनी हुई जो आये दिन मरीजों के परिजनों को अच्छे इलाके के बहाने एसएसबी अस्पताल पीबीएम में भर्ती करवाने के नाम पर रुपये लेते है। ये धंधा बड़े स्तर पर पीबीएम में चल रहा है। खुलासा के पास एक ऐसा ही मरीज के परिजन सामने आए है जिनको अज्ञात युवक ने अच्छे इलाज के नाम रुपये ठग लिये है। । खुलासा जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को डॉक्टर बताकर मरीज के परिजनों से पैसे लिए समाज सेवी करण सिंह ने बताया की अड़ताला राम आयु 65 साल जो की पीबीएम हॉस्पिटल के एच वार्ड में सीरियस कंडीशन में भर्ती थे तो व्यक्ति ने अपने आप को डॉक्टर बताकर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बीकानेर में ट्रांसफर करवाने के नाम से3000 फोन पर स्कैनर भेज कर करवा लिये। बाद में वापस अज्ञात युवक मिला ही नहीं। इस बारे में जब पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक समाजसेवी करण सिंह मिले तो उनको पूरी बात बताइ तो अधीक्षक साहब ने फोन पर बात की जिस पर वे अज्ञात व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो अधीक्षक ने कहा की हमारे हॉस्पिटल का डॉक्टर नहीं है । खुलासा आप उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई करो । खुलासा हम आपके साथ खड़े हैं हमने सदर थाने के अंदर परिवाद देकर कानूनी कार्रवाई करने की प्रार्थना की इस मौके पर गोपीराम जाट, सरवन सिंह खारा, सुनील सैन, सुनील सोनी, आदि लोग उपस्थित थे

 

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |