बीकानेर: एटीएम में कार्ड बदलकर निकाल लिए हजारों रुपए

बीकानेर: एटीएम में कार्ड बदलकर निकाल लिए हजारों रुपए

बीकानेर: एटीएम में कार्ड बदलकर निकाल लिए हजारों रुपए
बीकानेर। नोखा कस्बे में एटीएम में एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर उसके खाते से 72 हजार रुपए निकालने का मामलादर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक दावां निवासी मनोहर लाल पुत्र करणाराम नाई ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा में एक बचत खाता है और उसे एटीएम कार्ड जारी किया है। गत 5 अप्रेल की शाम करीब 6.50 बजे वह नोखा के कटला चौक में पीएनबी शाखा के एटीएम से रुपए निकालने गया था। उसने एटीएम में कार्ड डालकर 10 हजार रुपए निकालने के लिए प्रोसेस किया था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण रुपए विड्रॉल नहीं हो सके। इस दौरान पास खड़े एक युवक ने एटीएम से वापस पैसे निकालने के लिए प्रोसेस किया और 500 रुपए निकाल कर उसे दे दिए। इस दौरान युवक ने मशीन से उसका कार्ड निकालते समय बदल कर दूसरा थमा दिया। उसे इसका पता नहीं चला। 6 अप्रेल को शाम करीब 7 बजे उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपए निकालने का और बाद में 4500, 10 हजार, 5 हजार, 10 हजार, 10 हजार रुपए निकालने का और बाद में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 7972 व 15594 रुपए होने का मैसेज आया। उसके खाते से 72 हजार 191 रुपए निकल गए, तो उसने बैंक में जाकर पता किया तो एटीएम कार्ड से रुपए निकालने व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |