Gold Silver

युवक को टोल पर बने बूथ में बंधक बनाकर लूट ले गये हजारों रुपये

खुलासा न्यूज बीकानेर। बदमाशों के हौसले निरतंर बढते ही जा रहे है अब बदमाशों ू में पुलिस का भय लगभग खत्म सा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूृंगरगढ़ तहसील के देपालसर में रहने वाले लालसिंह पुत्र सांवरतसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आडसर टोल प्लाजा पर अज्ञात जने आये किसी बात पर थोड़ी बहुत काहसुनी हो गई। जिस पर अज्ञात जनों ने मेरे साथ पहले मारपीट की बाद में टोलटैक्स पर बने बुथ के अंदर ले गये और फिर मारपीट की बाद में बंधक बनाकर अंदर ले गये और जेब में रखे करीब 54200 रुपये निकालकर ले गये। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26