एक क्लिक करते ही युवक के खाते से कट गए हजारों रुपए, साईबर पुलिस ने करवाए रिफण्ड

एक क्लिक करते ही युवक के खाते से कट गए हजारों रुपए, साईबर पुलिस ने करवाए रिफण्ड

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मोबाइन पर आये अनाधिकृत लिंक पर क्लिक करते ही एक युवक के खाते से हजारों रुपए निकल गए, लेकिन उसने इसकी जानकारी तुरंत साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल में दी पुलिस ने उस पर तुरंत एक्शन लेते हुए रुपए होल्ड करवाकर रिफण्ड करवा दिए। दरअसल, एक फरवरी को नोखा निवासी प्रवीण कुमार पुत्र बाबुलाल ने सीसीआरसी को कॉल करके बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर अनाधिकृत लिंक आया। जिस पर क्लिक करने पर उसके क्रेडिट कार्ड से 95805.40 रुपए कट गये। शिकायत मिलने के बाद साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल प्रभारी देवेन्द्र के नेतृत्व में कांस्टेबल रविन द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन व युपीआई ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया और फ्रॉड अमाउंट को होल्ड करवाया। उसके बाद 11 फरवरी को पीडि़त प्रवीण कुमार के बैंक खाते में 95808.40 रुपए रिफंड करवाये। जब पीडि़त के पास सारे रुपए रिफंड होने का मैसेज मोबाइल पर आया तो वह सीसीआरसी कार्यालय आकर खुशी जाहिर की और बीकानेर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |