
बीकानेर: बस में बैठाने आए व्यक्ति की जेब से हजारों रुपए पार






बीकानेर: बस में बैठाने आए व्यक्ति की जेब से हजारों रुपए पार
बीकानेर। नोखा कस्बे में नवली गेट स्टैंड पर बस में अपने पिता को बैठाने आए पुत्र की जेब से 36 हजार रुपए पार होने का मामला सामने आया है। सोमवार को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस के मुताबिक जोरावपुरा स्कूल के पास रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र हमीराराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि सात जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे वह अपने पिता को नवली गेट स्टैंड पर बस में बैठाने गया था। जैसे ही पिता को बस में चढ़ाने लगा, तभी उसके पीछे से एक चोर ने जेब से 36 हजार रुपए निकाल लिए। उसके साथ दो व्यक्ति और शामिल थे।


