बीकानेर: साइबर ठगों का कारनामा, बातों में उलझाकर खाते से हजारों रुपए किए पार

बीकानेर: साइबर ठगों का कारनामा, बातों में उलझाकर खाते से हजारों रुपए किए पार

बीकानेर: साइबर ठगों का कारनामा, बातों में उलझाकर खाते से हजारों रुपए किए पार

बीकानेर। साइबर ठगों के जाल में आमजन फंस रहे हैं। शहर में साइबर ठगों ने एक और महिला को अपने जाल में फांस कर हजार रुपए की ठगी कर ली है। पीड़िता पाबूबारी निवासीने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार उसने नजर का चश्मा बाजार से खरीदा था। चश्मा सही नहीं होने पर उसे वापस रिटर्न करना था। इसलिए वह दुकान पर ना जाकर संबंधित कंपनी की साइट पर जाकर रिटर्न करना चाहती थी। उसने जिस कंपनी का चश्मा लिया उस कंपनी का एप डाउनलोड किया और रिटर्न की रिपोर्ट डाल दी थी लेकिन कोई नहीं आया। एक बार कंपनी से फोन जरूर आया तब एड्रेस बताया था। कई दिनों तक नहीं आने पर पीड़िता ने संबंधित चश्मा कंपनी के कस्टमर केयर का गुगल पर नंबर सर्च किया।

गुगल से मिले नंबर पर फोन किया तो महिला को बातों में उलझा लिया और उसके खाते की डिटेल लेकर खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। पीड़िता को जब खाते से रुपए कटने का मैसेज मिला तो वह हैरान रह गई। तब उसे पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है। पीड़िता ने तुरंत साइबर सेल को इसकी सूचना दी। साइबर सेल ने संबंधित बैंक से संपर्क कर 30 हजार रुपए होल्ड करवा दिए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |