
बीकानेर/ हॉस्पीटल में हजारों रूपए पार, पत्नी का उपचार कराने आया था युवक






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ चूरू। चूरू जिला अस्पताल में व्यक्ति की जेब से 15 हजार 300 रूपए पार हो गए। 42 वर्षीय गोपीराम की जेब से रूपए निकले है। गांव नाकरासर से अपनी पत्नी काउपचार कराने के लिएयुवक आया था । गोपीराम ने कोतवाली थाने में परिवाद दिया है। कोतवालीि पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


