Gold Silver

दिनदहाड़े ईंट कारोबारी के जेब से पार किए हजारों रुपए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट के सांखला फाटक पर सोमवार को दिन दहाड़े एक जेबतराश ईंट कारोबारी की जेब से पचास हजार रूपये पार कर ले गया। इस घटना को लेकर हनुमानगढ़ के थाना गोलूवाली के गांव सूंरावाली निवासी संतराम कुम्हार ने अज्ञात युवक के खिलाफ कोटगेट थाने में केस दर्ज कराया है। परिवादी संतराम ने बताया कि वह बीकानेर में ईंट बेचने का काम करता है। 13 मार्च को बेची हुई ईंटों का भुगतान लेने के लिए बीकानेर आया और एक पार्टी से 50 हजार रुपए लेकर मोटरसाइकिल से सांखला फाटक से स्टेशन रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान सांखला फाटक के पास एक लडक़ा उसकी मोटरसाईकिल के आगे आया तो उसने मोटरसाईकिल रोक दी। इतने में एक लडक़ा पीछे से आया उसकी जेब से 50 हजार रुपए लेकर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26