Gold Silver

किसान के जेब से पार हुए हजारों रुपये

लोकेश बोहरा लूणकरनसर
बीकानेर। जिले के लूणकनसर तहसील के बाजार में चोर सक्रिय है जो आये दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देते है और फरार हो जाते है। कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीण बैक से एक लडक़े ने रुपये से भरा बैग पार कर फरार हो गया जिसका आज तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। महादेववाली गांव से किसान ओमप्रकाश सारण बाजार में कुछ सामान लेने आये जब वह मोबाइल की दुकान के पास जाकर देखा तो उनके जेब में रखे 52500 रुपये गायब मिले। इस पर ओमप्रकाश के होश उड़ गये कि कमाएं पैसे ऐसे कौन ले गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूत्रों से ऐसी खबर मिली है प्राय: चोरी कालू रोड़ एसबीआई बैक से लेकर मुख्य अस्पताल, बाजार में होती है।

Join Whatsapp 26