Gold Silver

गोलरी सिरेमिक्स फैक्ट्री से बहा हजारों लीटर केमिकल,खेतो के किसानों को मिला जहर 

 

बीकानेर। उपखंड मुख्यालय कोलायत में इन दिनों मानसून बड़े रूप से यहा डेरे डाले हुए है वही मानसून के साथ बड़ी फेक्ट्री मालिको के द्वारा भी बारिश का गलत फायदा अपनाने में लगे हैंगोलरी के पास स्थित सिरेमिक्स फैक्ट्री जो कई बीघों में फैली हुई है और इन फेक्ट्री में बड़े रूप से केमिकल का उपयोग किया जाता है और वर्षा का फायदा उठाकर हजारों लीटर केमिकल को गजनेर झील के पायतन में खुला बहायाजिससे सारा केमिकल पानी के साथ बहकर झील में पहुंचा गजनेर के ग्रामीणों ने बताया की पहले भी फेक्ट्री का केमिकल झील सहित आस पास के खेतो में बहकर आता है जिससेझील के पूरे पानी को दूषित तो करते है और फसलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं

कितनी बड़ी फेक्ट्री

सिरेमिक फैक्ट्री के लिए राजस्थान सरकार ने पच्चीस हेक्टयर भूमि निनानवे वर्ष के लिए लिज पर दे रखी है उसमे विभिन शर्तो के पालना करने को कहते हुवे भूमि आवंटन की गई जिसमे फेक्ट्री से किसी भी प्रकार से केमिकल हो या दूषित जल बाहर नही बहाया जायेगा

आवंटित भूमि के क्षेत्र में ही केमिकल को रखा जाएगा

लेकिन फेक्ट्री के डायरेक्टर द्वारा नियमो की धजियो को उड़ाते हुए हर समय केमिकल को खुद की निजी भूमि से बाहर नदी नालों में खुला छोड़ा जाता है जो आस पास के ग्रामीणों किसानों को तालाबों में पहुंचा जहर पानी के साथ पीने को मजबूर होता पड़ता है

गजनेर सहित आस पास के ग्रामीणों ने बताया की फेक्ट्री मालिक को कई बार अवगत करवाया लेकिन आमजन की कोई नही सुन रहा है इस तरह के केमिकल के जहर तालाबों में मिलता और हमे पानी के साथ मजबूरन जहर पीना पड़ता है

गजनेर सरपंच गीता देवी कुम्हार ने बताया की गजनेर झील में बड़ी मात्रा में काला पानी आ रहा था तो पानी के बहाव की तरह मौके पर पहुंचे तो काला केमिकल फेक्ट्री से निकलकर नदियों की ओर बह रहा था वही ग्रामीणों ने कहा की

फेक्ट्री का केमिकल बड़ी मात्रा में बहकर आस पास के तालाबों सहित नदी नालों में बहकर खेतो में पहुंचता है जिससे किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है

तालाबों का पानी इस तरह जहरीला हो गया की पशुओ को पिलाने से भी पशुपालक ग्रामीण डरते हैं की कही उनको पशु धन का नुकसान नही हो जाए

इनका कहना है

फैक्ट्री का जो भी प्रदार्थ जिस तरह से बहकर नदियों व झील पायतन में जा रहा है उनको हम रोकने के प्रयासरत है

ैंसिद्धार्थ गुप्ता

डायरेक्टर

सिरेमिक्स ग्रांटियो प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर

इनका कहना है

ग्रामीणों की सूचना पर मामला ध्यान में आया है मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवही की जायेगी

प्रदीप कुमार

जिला अधिकारी

राजस्थान पॉल्यूशन बोर्ड बीकानेर

Join Whatsapp 26