
दोनों पदों पर भर्ती होने वालों को 65 साल तक मिलेगा परमानेंट रोजगार; बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर खुले





जिला रोजगार कार्यालय भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल इण्डिया स्कील डेवलपमेट के तहत व भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम जैसलमेर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर में किया रहा है।
भर्ती अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर को फतेहगढ़ तहसील के अभ्यर्थियों, 17 अक्टूबर को पोकरण के अभ्यर्थियों, 18 अक्टूबर को भणियाणा तहसील के अभ्यर्थियों तथा 19 अक्टूबर को जैसलमेर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती है। इसका समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक निश्चित किया गया है।
इस प्रक्रिया में सुरक्षा जवान 325 पद सुरक्षा सुपरवाइज़र के 12 पद की भर्ती चयन कार्यक्रम किया जाएगा। रीजनल ट्रैनिग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी हिम्मत सिंह द्वारा भर्ती स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइज़र की भर्ती की जायेगी तथा इस का भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इसके लिए अभ्यर्थी 10वीं पास होने के साथ ही लम्बाई 168 सेमी. व 170 सेमी. (सुपरवाइज़र) वजन 56 से 90 किलो आयु 21 वर्ष से 36 वर्ष होनी आवश्यक है। पहला वैक्सीनेशन लगवाना अनिवार्य है। इसके साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं फिजिकली फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जायेगा।
सुरक्षा जवान को 10 हजार रुपये से 14 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन व सुपरवाईजर को 14 हजार से 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। प्रति वर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि प्रमोशन, पीएफ, ईएसआईसी मेडिकल सुविधा, बोनस, इंश्योरेन्स, दुर्घटना बीमा, आवास व मेस आदि की सुविधा भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों व मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जायेगा। बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए सोशल डिस्टेंस का ध्यान में रखकर मास्क लगाकर इन तारीखों में अपने मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए www-ssciindia.com व 9587638624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


