
शहर में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रहने वालों की अब नहीं है खेर: शुक्रवार को छापेमारी से मची अफरा तफरी, कई जनों को दबोचा





शहर में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रहने वालों की अब नहीं है खेर: शुक्रवार को छापेमारी से मची अफरा तफरी, कई जनों को दबोचा
बीकानेर। बीकानेर के नोखा तहसील में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश पर नोखा शहर में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रहने वालों की धरपकड़ की गई है। पुलिस की पांच टीमों बनाकर जगह जगह छापामारी कर अब एक दर्जन से ज्यादा सोने चांदी की दुकानों पर काम करने वाले बंगाली कारीगरों को पुलिस ने पकड़ा है। तथा 40 संदिग्धों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा सभी बंगाली कारीगरों को थाने भेजा गया है। पुलिस पकड़े गये सभी लोगो के दस्तावेजो की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि कुछ बंगाली कारीगारों ने नोखा के पता पर अपने आधार कार्ड बनवा रहे है। इस पर ये कार्यवाही की गई है। बाजार में अचानक पुलिस की छापेमारी से एकबारगी अफरा तफरी सी मच गई। पुलिस ने सभी जेवरात व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी है कि आपकी दुकान पर कोई भी कारीगर बिना पुलिस के परमिशन के नहीं रखे अगर ऐसा नहीं किया गया तो व्यापारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की गई। पुलिस की छापेमारी की सूचना पर कुछ बंगाली कारीगर अचानक भूमिगत हो गये है। नोखा थाने के सीआई अरविंद भारद्वाज की टीम बाजार में लगातार ऐसे बंगाली कारीगारों की सूचना ले रही है जो बिना पुलिस के वेरिफिकेशन के रह रहे है।

