
बीकानेर में नए साल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, जगह-जगह पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात




बीकानेर में नए साल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, जगह-जगह पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात
बीकानेर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर बीकानेर शहर में होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और फॉर्म हाउस में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बड़ी संख्या में लोग नए साल के स्वागत के लिए देर रात तक सडक़ों पर रहेंगे। यह देखते हुए पुलिस विभाग ने पहले से ही सख्त तैयारी कर ली है, ताकि जश्न के नाम पर किसी तरह का हुड़दंग न हो।
पुलिस खासतौर पर शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग करने वाले युवाओं पर ज्यादा नजर रखेगी। नए साल की रात कानून तोडऩे वालों के लिए जश्न भारी पड़ सकता है।
एडिशनल एसपी शहर चक्रवती सिंह राठौड़ ने बताया कि नए साल का जश्न खुब धूमधाम से मनाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा में है लेकिन किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि की तो भी पुलिस तैयार है। राठौड़ ने कहा कि सडक़ों पर स्टंट करने वाले, शराब के नशे में ओवर स्पीड़ वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे में ऐसे कृत्य नए साल के जश्न में खलल डाल सकते है। राठौड़ ने बताया कि एसपी कावेन्द्र सागर के सुपविजन में सभी थानों से सूचनाएं ली गयी है कि कहां-कहां पर पार्टियों का आयोजन होता है। राठौड़ ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए बीकानेर जिले में 500 का पुलिस जाब्ता तैनात रहेंगा। जिसमें एडिशनल एसपी रैंक के तीन अधिकारी, दस डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी, सभी थानाधिकारी अपने थाने के जाब्ते के साथ मौके पर रहेंगे, इसके साथ ही पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहेंगे। शहर में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियां, दुर्घटना या किसी भी प्रकार की कानून की पालना को चुनौती देने वाले कृत्य को रोकने के लिए नाकाबंदी के साथ 50 फिक्स पिकैट्स की व्यवस्था की गयी है। चेतक और मोबाइल पार्टियां भी लगातार अलर्ट रहेगी। बिना नंबरी गाडिय़ां और ब्लैक शीशे की गाडिय़ोंं पर कार्रवाई होगी। रेस्टोरेंट, बार और कैफे के लाइसेंस को लेकर भी जानकारी ली गयी है और अवैध पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




