
बीकानेर पूगल में चोरियों को अंजाम देने वाले जैसलमेर में पकड़े गये






खुलासा न्यूज,बीकानेर। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि एक जिले को छोड़कर दूसरे जिलों में चोरियों की वारदातों को अंजाम देने लगे है। जैसलमेर पुलिस के कोतवाली थाने ने एक दुपहिया वाहन चोरों को पकड़ा है उनके कब्जे से पुलिस ने 14 दुपहिया वाहन बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में 3 चोर गिर तार किया है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर में पिछले काफी समय से दुपहिया वाहन चोरी हो रहे थे इस पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, एवं वृत्ताधिकारी श्यामसुंदर व थानाधिकारी कोतवाली बलवंतराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें भंवरलाल उनि, हैड कानि अनोज पूनिया, कानि कौशलाराम, भीमराव, पपाराम एवं साईबर सेल से हैड कानि मुकेश बीरा ने रात दिन एक करके इन चोरों के बारे मे जानकारी जुटाई तो पता चला कि झिनझिनयाली क्षेत्र में वाहन चोरो व चोरी हुए वाहनों के संबंध में जानकारी मिली तो पता चला कि दुपहिया वाहन चोर गैंग द्वारा जैसलमेर व बाड़मेर से मोटरसाइकिल चोरी करना पाया गया। पुलिस ने इस मामले में गैंग के सदस्य जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र बाबूराम, प्रेम उर्फ सुमेरराम पुत्र लीलाराम, गोरधन पुत्र सवाईराम रावण राजपूत निवासी झिनझिनवाली से पूछताछ की गई तो जितेन्द्र, सुमेरराम व गोरधन ने जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर व आसपास के क्षेत्रों से मोटसाइलि चोरी की तथा दो दर्जन रोड लाईट भी चोरी करना स्वीकारा है।
इन जिलों में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
वाहन चोर जितेन्द्र, सुमेरराम व गोरधन के खिलाफ कोतवाली बाड़मेर, पूगल, बीकानेर में दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज है।


