Gold Silver

परीक्षा समय सारणी घोषित करने वाले खेल प्रतियोगिताओ की दिनांक का नहीं रख रहे ध्यान, जिसका खामियाजा भुगतेगा खिलाड़ी वर्ग

हनुमानगढ़। महाराजा गंगा सिंह वि.वि. द्वारा परीक्षा समय सारणी घोषित की गई है, जिसमें 06 अप्रैल, 2023 से 19 मई, 2023 तक की समय सारणी जारी की गई है। जिसका अध्ययन करने पर पाया गया है कि परीक्षा समय सारणी जारी करने वाले जिम्मेदारों ने खेल प्रतियोगिताओं के आगामी आयोजन की तिथि एंव खिलाड़ियों के पदक जीतने के जज्बे को दरकिनार करते हुये यह समय सारणी जारी की है। बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिये तो कोई विकल्प हीं नही छोड़ा है, या तो ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भाग लो या बी.ए. की परीक्षा दो और भारत सरकार की युनिवर्सिटी खेलों को बढ़ावा देने के लिये लागू खेलो इंडिया युनिवर्सिटी जो कि टॉप-08 यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों टीमों के लिये होती है, उसकी भी तारिख का ध्यान नहीं रखा गया है जिससे खिलाड़ियों और उनके माता-पिता व कोच के सपने चूर-चूर होना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर डी०ए०पी० कॉलेज में मनोविज्ञान और रक्षा और स्ट्राटेजिक के दोनों विषय परीक्षार्थीओं को रखने का विकल्प दिया जाता है, जबकि दोनो परीक्षायें भी एक ही दिन और एक ही समय करवाई जा रही है, ऐसे में परीक्षार्थीयों के लिये भारी असमजंस की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में खिलाड़ी वर्ग का एक साल खराब होने का अन्देशा बना हुआ है। छात्र भारी उहापोह की स्थिति में है कि टुर्नामेंट छोड़े या परीक्षा, दोनो ही सूरत में परीक्षार्थीयों को ही नुकसान होना तय है, जिम्मेदार अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस समय सारणी के कारण छात्र और उनके अभिभावक चितिंत है। 1 किन्तु युनवर्सिटी की ओर से अभी तक समय सारणी में परिवर्तन नहीं किया गया है। जो अतिआवश्यक है। खिलाड़ियों के लिए र्काइे एलटरनेट व्यवस्था की जाए जिससे कि उनका साल खराब न हो।

Join Whatsapp 26