[t4b-ticker]

विज्ञान-गणित विद्यार्थियों के लिये कारगर साबित होगा यह यूटयूब चैनल

बीकानेर। लॉकडाउन के चलते जहां शिक्षण संस्थाएं बंद है और आगामी कक्षाओं में प्रमोट हो चुके विद्यार्थियों के सामने अगली कक्षा के अध्ययन में दिक्कतें आ रही है। ऐसे में महर्षि एकडेमी की ओर से यू टयूब के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्यापन करवा रहे है। एकेडमी के निर्देशक राहुल किराडू ने बताया कि इस यूटयूब चैनल के जरिये लोकडाउन में बच्चों के लिये गणित,भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान व रसायन विज्ञान को अध्यापन की व्यवस्था की गई। किराडू ने बताया कि इसके माध्यम से विद्यार्थी विषयवार अपनी शंकाओं का निराकरण कर पायेंगे। यहीं नहीं कक्षा दसवीं,बारहवीं के विद्यार्थियों के लिये यह यूटयूब चैनल कारगर साबित होगा।

Join Whatsapp