
शहर के इस युवक को घेरकर मारपीट कर आभूषण छीनकर ले गये






बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मिलकर मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार आचार्य चौक के रहने वाले युवक के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। गंगाशहर थाने में आचार्य चौक निवासी ने मामला दर्ज करवाया है। आचार्य चौक निवासी वरुण आचार्य ने पुलिस को बताया की कमल मेहता, मनोज मेहता, नगेन्द्र सिंह और कवींद्र बाठिया ने पिछले दिनों उसे गंगाशहर में जैन स्कूल के पास घेर लिया कि।सभी ने मिलकर गाली गलौच की और मारपीट की और गले से चांदी का जेवर भी छीन लिया। वरुण ने बताया की उसके पास किराएशुदा और केयरटेकर के रूप में जमीन है। ये लोग इसपर कब्जा करना चाहते है जिसके चलते मुजे पहले धमकी दी और फिर 15 मार्च को उसके साथ मारपीट की और भद्दी गालियां भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच गंगाशहर थाने के हेड कॉस्टेबल हेतराम को सौपी है। वरुण भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य का भतीजा है।


